नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है. जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीन के सामने सरेंडर क्यों कर देती है? बता दें कि राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था. राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की उसमें दावा किया गया है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन ने एलएसी के साढ़े चार किलोमीटर अंदर एक सौ घरों का एक गांव बसा लिया है.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ''अब जब राहुल गांधी अपनी हर महीने होने वाली छु्ट्टी से वापस आ गए तो मैं उनसे कुछ सवाल पूछना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वे आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके जवाब देंगे. राहुल गांधी और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे? क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश की हज़ारों किलोमीटर की जमीन पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दे दी? बार-बार, कांग्रेस चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?''
उन्होंने आगे लिखा, ''क्या राहुल गांधी चीन के साथ कांग्रेस पार्टी के करार को रद्द करने ही इच्छा रखते हैं? क्या वह अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में चीनी दान खल को वापस करने का इरादा रखते हैं? या फिर उनकी नीतियां चीनी पैसे और एमओयू से नियंत्र होती रहेंगी?''
नड्डा ने कोरोना और वैक्सीन के मुद्दे पर भी राहुल गांधी के सामने सवाल रखा. उन्होंने लिखा, ''राहुल गांधी ने COVID-19 के खिलाफ उत्साही लड़ाई में देश को गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ा. आज जब भारत में सबसे कम मामले हैं और हमारे वैज्ञानिक एक टीका लेकर आए हैं, तो उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई क्यों नहीं दी और एक बार भी 130 करोड़ भारतीयों की सराहना की?''
किसान आंदोलन के मुद्दे पर नड्डा ने पूछा, ''कांग्रेस भारत के किसानों को भड़काना और गुमराह करना कब बंद करेगी? यूपीए ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों रोक दिया और एमएसपी नहीं बढ़ाया? कांग्रेस सरकारों के तहत दशकों तक किसान गरीब क्यों बने रहे? क्या वह किसानों के प्रति सहानुभूति केवल विरोध में महसूस करते हैं?''
उन्होंने आगे पूछा, ''राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं कि सभी एपीएमसी मंडियों को बंद कर दिया जाएगा. लेकिन क्या एपीएमसी एक्ट के खिलाफ अक्शन कांग्रेस के घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं था? क्या इससे मंडी बंद नहीं होगी?''
नड्डा ने राहुल गांधी के हालिया तमिलनाडु दौरे को लेकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आनंद लिया. जब सत्ता में थे तब उनकी पार्टी ने इस पर प्रतिबंध क्यों लगाया और तमिल संस्कृति का अपमान किया. क्या उन्हें भारत की संस्कृति और लोकाचार पर गर्व नहीं है? मुझे उम्मीद है राहुल गांधी इन सवालों के जवाब देने की हिम्मत जुटाएंगे. यदि वह नहीं करते हैं तो मैं हमारे मेहनती मीडिया मित्रों से आग्रह करता हूं कि वे इन प्रश्नों को पूछें.'