नई दिल्ली: पंजाब में कल विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी का पुतला जलाने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि किसानों से पीएम को बात करनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी उम्मीद थी.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी के निर्देश पर पंजाब में पीएम मोदी का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा हुआ लेकिन उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी. नेहरू-गांधी खानदान ने कभी भी प्रधानमंत्री पद का आदर नहीं किया. यूपीए के शासन में 2004-2014 के बीच भी पीएम पद को संस्थागत तरीके से कमजोर किया गया था.''





राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ''यह पूरे पंजाब में कल हुआ. यह दुखद है कि पंजाब पीएम के प्रति इतना गुस्सा महसूस कर रहा है. यह बहुत खतरनाक मिसाल है और हमारे देश के लिए बुरा है. पीएम को इन लोगों से बात करनी चाहिए और इन्हें सुनना चाहिए और जल्दी से मदद देनी चाहिए.''





लंबे समय से पंजाब में चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि पंजाब में लंबे समय से मोदी सरकार के नए किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. पंजाब विधानसभा में कैप्टन अमरिंदर इन कानून के खिलाफ बिल भी पास कर चुके हैं. राहुल गांधी खुद पंजाब गए थे और इन कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था.