बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासन को 'कुशासन' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी भ्रष्टाचार और वंशवाद में लिप्त है और इसका धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करना इस सरकार के कुशासन की पहचान है. राज्य में करीब 150 हिंदू मंदिरों पर हमले हुए और अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.’’
वह नेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. तिरुपति (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव होना है और वह यहां बीजेपी प्रत्याशी के. रत्नाप्रभा के समर्थन में रैली कर रहे थे. उन्होंने यहां पहले भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, जेपी नड्डा ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि पश्चिम बंगाल, पुद्दुचेरी और असम में बीजेपी सरकार बन रही है. जेपी नड्डा ने कहा, 'तमिलनाडु में हम AIADMK के साथ सरकार बनाएंगे, पुडुचेरी में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं और केरल में भी हम एक शक्ति के रूप में उभरने वाले हैं.'
चुनाव के लिए प्रसार-प्रचार नहीं करेंगे सीएम
गौरतलब है कि तिरुपति लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी इसके लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. इससे पहले चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बना था लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का 14 अप्रैल को तिरुपति लोकसभा चुनाव के प्रचार का कार्यक्रम था. यहां15 मार्च के बाद कोरोना केस में बेतहाशा तेजी आयी है. इस खतरे को भांपते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने तिरुपति लोकसभा क्षेत्र का अपना दौरा रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में आज आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
कोरोना का कहर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव