Election Results 2023: 'रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई', पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जेपी नड्डा का तंज
JP Nadda Speech: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में बीजेपी के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा.
JP Nadda Attack On Congress: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ हो चुकी है. तीनों राज्यों के चुनाव बीजेपी को खुश करने वाले हैं. त्रिपुरा और नगालैंड की सत्ता में बीजेपी गठबंधन ने वापसी की है. वहीं, मेघालय की नई सरकार में भी पार्टी सहयोगी की भूमिका निभा सकती है. बीजेपी के इस प्रदर्शन पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाया गया.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. पार्टी मुख्यालय से देशभर के भाजपाइयों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी की जीत अनायास नहीं है, बल्कि मोदी ने एक दूरदृष्टि के साथ पार्टी को यह सफलता हासिल हुई है." नड्डा ने कहा, "जिस नॉर्थ-ईस्ट की उपेक्षा की जा रही थी, उसे खत्म किया और आगे बढ़ाने का काम किया. इसकी वजह से बीजेपी को सफलता मिली."
'नॉर्थ-ईस्ट को मुख्यधारा में लाए मोदी'
नॉर्थ-ईस्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण को बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने करीब 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया. इससे पता चलता है कि उन्होंने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी और इसे मुख्य धारा में लाने में मदद की." उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी ने कहा था कि अगर देश के दूसरे इलाके मुख्य धारा में आगे बढ़ सकते हैं तो हमारा नॉर्थ-ईस्ट क्यों नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री ने इसी संकल्प के तहत काम किया. उन्होंने पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने की नीति पर काम किया."
'कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को ATM बना दिया'
कांग्रेस पर बरसते हुए नड्डा ने कहा, "कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम बना दिया था. पैसा कमाओ और भ्रष्ट आचरण को होने दो." उन्होंने कहा, "2014 से पहले पूर्वोत्तर नाकाबंदी, उग्रवाद, आतंकवाद और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था. अब पूर्वोत्तर की तकदीर और तस्वीर बदल चुकी है." उन्होंने कहा, "आज पूर्वोत्तर शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है." नड्डा ने कहा, "पीएम ने दर्जनों दौरे में नॉर्थ-ईस्ट का भ्रमण किया और उसे मुख्यधारा में लेकर आए. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों का विकास किया. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में शांति, ऊर्जा, खेलकूद आदि में बढ़ावा दिया था."
'रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई'
नड्डा ने आगे कहा, "हम पीएम मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ-ईस्ट के तमाम इलाकों में दोबारा सरकार बना रहे हैं." उन्होंने कहा, "मोदी से पहले पूर्वोत्तर बंद था. नकारात्मक वजहों से उसे जाना जाता था. महीनों ब्लोकेज लगते थे. लेकिन मोदी के नेतृत्व ने नॉर्थ-ईस्ट की तकदीर और तस्वीर बदल दी. नॉर्थ-ईस्ट आज शांति, स्थिरता और सद्भाव के लिए जाना जाता है." नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "उनकी रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई."