'एक बार फिर मोदी सरकार', दिल्ली में वॉल राइटिंग कर बोले जेपी नड्डा
JP Nadda Wall Writing: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को वॉल राइटिंग कार्यक्रम की शुरूआत की. नई दिल्ली में दीवार लेखन कर उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की.
BJP Wall Writing Programme Begins: बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार (15 जनवरी) से विधिवत दीवार लेखन कर चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में वॉल राइटिंग की शुरुआत की. उन्होंने खुद दीवार पर पार्टी के प्रतीक चिह्न "कमल" में रंग भरा.
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया. JP नड्डा के इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय BJP कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहें.
#WATCH | BJP President JP Nadda in Delhi says, "From today, our countrywide 'Wall Writing' program has started with the slogan of 'Ek Baar Phir Modi Sarkaar'. It is our appeal to the people of India to form the Modi government again. To take the country forward, there is a need… pic.twitter.com/4uhneN9oHk
— ANI (@ANI) January 15, 2024
एक बार फिर मोदी सरकार'
मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा, आज से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के नारे के साथ हमारा देशव्यापी ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम शुरू हो गया है. भारत के लोगों से हमारी अपील है कि वे फिर से मोदी सरकार बनाएं, देश को आगे बढ़ाएं. नड्डा ने कहा कि देश में स्थिरता और स्थिर सरकार की जरूरत है इसलिए इस ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम के माध्यम से हम भारत के लोगों से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ की अपील करते हैं.
जे पी नड्डा ने सोमवार दोपहर को नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित मेहर चंद मार्केट से वॉल राइटिंग' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके साथ ही आज से पार्टी की ओर से पूरे देश में दीवार लेखन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. बीजेपी इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.
400 से अधिक सीटें जीतने का है लक्ष्य
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के लोक सभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव प्रचार में उतर चुकी है. पार्टी ने चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही कई महत्वपूर्ण अभियान चलाने की योजना भी तैयार की है. इनमें से एक 'वॉल राइटिंग' अभियान भी है जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है.