JP Nadda: 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनावी मोड में आ चुका है. चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज दिल्ली (Delhi) स्थिति पार्टी दफ्तर में तीन बड़ी बैठकें करेंगे. खास बात यह है कि इन तीनों ही बैठकों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया जा रहा है.


एक के बाद एक बैठक


बीजेपी चीफ जेपी नड्डा सबसे पहले प्रदेश प्रभारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर बाद लोकसभा प्रवास योजना की बैठक का आयोजन होगा. इस बैठक में 8 मंत्री सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शाम को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद देर शाम वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.


जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ देश में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल है तो दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. 


बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 19 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया जा सकता है और उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है. 


कांग्रेस पर बरसे नड्डा


बता दें कि बीती 25 सितंबर को जेपी नड्डा ने केरल में एक रैली को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया. जेपी नड्डा ने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान सरकारी योजनाओं का फायदा सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को छत देने का काम किया है. 


ये भी पढ़ें-


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सेना की तारीफ, कहा- बुरी नजर से देखने वालों को जवाब देने में सक्षम हैं हम


Dadasaheb Phalke Awards: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एलान