JPC Meeting: वक्फ बिल संशोधन के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की आज (30 अगस्त) दूसरी बैठक हुई. इससे पहले 31 सदस्यीय JPC की पहली बैठक 22 अगस्त को हुई थी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा था कि सभी हिस्सेदारों की बात सुनी जाएगी. मुस्लिम जानकारों से भी राय ली जाएगी.


इसी बीच संयुक्त संसदीय समिति ने वक्फ कानून पर आम लोगों से सुझाव मांगा है. इसके लिए फोन नंबर और लोकसभा सचिवालय के वेबसाइट का लिंक जारी किया है. 


वक्फ कानून पर मांगी गई आम लोगों से राय


लोकसभा सचिवालय से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सामान्य रूप से जनता और विशेष रूप से गैर सरकारी संगठनों/ विशेषज्ञों/ हितधारकों और संस्थानों से विचार/ सुझाव वाले ज्ञापन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. समिति को लिखित ज्ञापन सुझाव प्रस्तुत करने के इच्छुक लोग, उनकी दो प्रतियां अंग्रेजी अथवा हिन्दी में संयुक्त सचिव (जेएम), लोक सभा सचिवालय, कमरा नं 440, संसदीय सौंध, नई दिल्ली 110001, दूरभाष 23034440/23035284, फैक्स नंबर: 23017709 को भेज सकते है. लोग अपने विचारों को jpowaqf isssansad.nic.in पर मेल भी कर सकते हैं.'


प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है,'समिति को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन/ सुझाव समिति के अभिलेखों का हिस्सा होंगे और इन्हें 'गोपनीय' माना जाएगा तथा इन्हें समिति के विशेषाधिकार प्राप्त होंगे. ज्ञापन प्रस्तुत करने के अलावा जो लोग समिति के समक्ष उपस्थित होने के इच्छुक है. उनसे अनुरोध है कि वे विशेष रूप से इसका उल्लेख करें. इस संबंध में समिति का निर्णय अंतिम होगा.


जगदंबिका पाल ने कही ये बात


वक्फ संशोधन विधेयक जेपीसी अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "हमने पहली बैठक में भी कहा था कि अगर सरकार ने वक्फ संशोधन 2024 को जेपीसी के पास भेजा है, तो हम देश के सभी वक्फ बोर्ड को बुलाएंगे, जिससे सभी के राय इसमें मिल जाए. सरकार का मानना ​​है कि एक बेहतर वक्फ संशोधन बिल आए. ऑल इंडिया सुन्नी जमीअतुल, ऑल इंडिया मुस्लिम सिविल लिबर्टीज के पूर्व सांसद दीप साहब को बुलाया गया है, साथ ही यूपी और राजस्थान के दो सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी बुलाया गया है. हम सभी सदस्य से मिलकर एक व्यापक बिल लाएंगे जो इस वक्फ संशोधन बिल के लिए और देश के लिए बेहतर हो.''