नई दिल्ली: गुजरात के इशरत जहां केस की जांच सीबीआई को सौंपने वाले जज जयंत पटेल ने इस्तीफा दिया है. सूत्रों के मुताबिक जज जयंत पटेल वरिष्ठता क्रम में ऊपर होने के बावजूद किसी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ना बनाए जाने से नाराज थे.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ से बात करते हुए जयंत पटेल ने कहा, "हां मैंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और इसे मंजूर कर लिया गया है. एक जज द्वारा राष्ट्रपति के पास भेजे गए इस्तीफे को स्वीकार माना जाता है.'' जयंत पटेल ने अपने इस्तीफे में किसी विशेष कारण का जिक्र नहीं किया है.
आपको बता दें जज जयंत पटले कर्नाटक हाईकोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ जज के तौर पर काम कर रहे थे. उनका ट्रांसफर इलाहबाद किया जा रहा था जहां वो तीसरे सबसे सीनियर जज होते. कर्नाटक आने से पहले वे गुजरात में कार्यवाहक मुख्य न्याधीश थे.
वहीं इस मामले में गुजरात बार काउंसिल जस्टिस जयंत पटेल के समर्थन में आ गयी है. काउंसिल ने आज उनके समर्थन में हड़ताल का एलान किया है. काउंसिल की ओर से कहा गया है कि वो इस मामले में पार्दर्शिता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.