ऑनलाइन क्लास लेने के दौरान चर्चा में आई ये महिला टीचर, बच्चों को पढ़ाने का 'जुगाड़' हो रहा वायरल
ऑनलाइन क्लास के दौरान एक शिक्षक का 'जुगाड़' चर्चा का विषय बना हुआ है.सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग उसके समर्पण को सलाम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का 'जुगाड़' प्रशंसा बटोर रहा है. उसने ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को समझाने के लिए गैर परंपरागत तरीके का इस्तेमाल किया. उसका टीचिंग जुगाड़ सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वायरल होने लगा.
टीचिंग का 'जुगाड़' हो रहा वायरल
कोरोना महामारी के कारण मुल्क भर में शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन क्लास की तरफ रुख कर चुके हैं. डिजिटल लर्निंग ने शिक्षकों को परंपरागत क्लास की अनुपस्थिति में नए-नए विचार गढ़ने को मजबूर कर दिया है. छात्रों को ऑनलाइल क्लास के दौरान समझाने के लिए शिक्षक जुगाड़ अपना रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का जुगाड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षक ने रेफ्रिरेजटर ट्रे का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को ऑनलाइन समझाने की कोशिश की. उसने दो कंटेनर पर पारदर्शी रेफ्रिजेरेटर ट्रे को रखा. फिर ट्रे पर फोन के जरिए सवाल का फोटो लिया. इस तरह ट्रे के नीचे रखे शीट पर सवाल को हल किया.
ऑनलाइन क्लास में रेफ्रिजेरेटर ट्रे का इस्तेमालA teacher using a refrigerator tray to teach online. #Teachinghacks #onlineeducation pic.twitter.com/NptsEgiyH6
— Monica Yadav (@yadav_monica) August 8, 2020
सोशल मीडिया पर टीचर का जुगाड़ सामने आया तो हर कोई तारीफ करने लगा. हजारों की संख्या में लोग ट्वीट को 'रिट्वीट' और 'लाइक्स' करने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ऐसे अभिनव दिमाग को मेरा सलाम. भारतीय महिला के जुगाड़ का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने कम संसाधन में हमेशा अपनी क्षमता का परिचय दिया है. आनेवाले दिनों में टीचिंग के प्रोफेशन में महिला शिक्षक सूरज की तरह चमकेंगीं. दुनिया को जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए ऐसे दिमाग की जरूरत है."
केरल: जासूसी के झूठे मामले में फंसे इसरो के पूर्व वैज्ञानिक को मिला 1.30 करोड़ का मुआवजा Weather Update: कर्नाटक-केरल में भारी बारिश की संभावना, अन्य राज्यों में भी मेहबान रहेंगे इंद्रदेवMy respects to such an innovative mind. None can complete with jugar of Indian women. They have always created magic with the bare minimum. In professions they will shine like the sun in the coming years. The world needs these minds to combat climate change.
— Sumita Tah (@sumita_tah) August 8, 2020