Delhi Weather: राजधानी में 7 जुलाई रहा दशक में सबसे गर्म दिन, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
दिल्ली में 7 जुलाई का दिन एक दशक में सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया है. इससे पहले कभी सात जुलाई को इतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी इस साल दर्ज की गई है.
दिल्ली में कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन सात जुलाई का दिन पिछले एक दशक में सबसे गर्म दिन के रूप में माना गया है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा यानी 42.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं इस दौरान हवा का स्तर अधिकतम 71 और न्यूनतम 32 फीसदी रहा. जबकि साल 2011 में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, उसके बाद कल के दिन को दशक की सबसे गर्म 7 जुलाई माना गया है, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद जताई है.
साथ ही पूरे सप्ताह के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को दिल्ली में नमी का स्तर काफी ज्यादा देखने को मिला था, जिसकी वजह से लोगों का पसीने से बुरा हाल रहा. माना जा रहा है कि पिछले 15 साल में पहली बार मानसून इतनी देरी से आ रहा है, इस वजह से बारिश के मौसम में दिल्ली को तेज धूप और गर्मी झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली में देर से आ रहा मानसून
जानकारी के मुताबिक साल 2006 में मानसून की शुरूआत 9 जुलाई से हुई थी. जबकि पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को ही आ गया था, लेकिन इस बार मौसम विभाग के मुताबिक लगातार चल रही पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में बारिश कम हो रही है.
दिल्ली में पूरे हफ्ते के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार के बाद हल्की बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद की जा सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.