Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर के परिवारों को AIMIM देगी डेढ़-डेढ़ लाख, गाड़ी में जलकर हुई थी दोनों की मौत
Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर को कथित तौर पर गौरक्षकों ने हत्या कर दी थी. AIMIM ने तेलंगाना के मेदक में पुलिस कस्टडी में मरने वाले खदीर खान को भी मदद दी है.
![Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर के परिवारों को AIMIM देगी डेढ़-डेढ़ लाख, गाड़ी में जलकर हुई थी दोनों की मौत Junaid and Nasir murder AIMIM Financial Support of 1 5 lakh to each families also widow of Khadeer Khan ann Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर के परिवारों को AIMIM देगी डेढ़-डेढ़ लाख, गाड़ी में जलकर हुई थी दोनों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/4f94769212286a2c232a82a484b4c6be1678346569198637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Junaid And Nasir Murder: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने राजस्थान के जुनैद और नासिर के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है. जुनैद और नासिर की कथित तौर पर हरियाणा में गौ रक्षकों ने हत्या कर दी थी. दोनों के शव कथित तौर पर भिवानी के पास गाड़ी में जली अवस्था में मिले थे.
इसके साथ ही एआईएमआईएम ने तेलंगाना के मेदक में पुलिस हिरासत में टॉर्चर के चलते मरने वाले खदीर खान की विधवा को भी डेढ़ लाख रुपये की मदद दी है.
क्या था मामला?
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के जले हुए शव बीती 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में मिले थे. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. रिंकू से पूछताछ के दौरान 8 अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है. पुलिस की 5 टीम बनाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपयों के खिलाफ 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
15 फरवरी को पुलिस के पास जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. उसके अगले दिन हरियाणा के भिवानी में इनकी जली हुई गाड़ी और उसके अंदर जली हालत में दो कंकाल मिलने की जानकारी मिली.
सीएम गहलोत ने भी दी है आर्थिक सहायता
इसके पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 मार्च को घाटमीका गांव पहुंचे, जहां जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने जुनैद के 6 बच्चों-पत्नी और नासिर की पत्नी-गोद ली हुई बच्ची के लिए 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान किया.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)