फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जुनैद हत्याकांड के चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व गुरूवार को अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था.


न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी


दो दिन पूर्व पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था और न्यायाधीश पूर्वा मेहरा की अदालत ने आज चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


जुनैद और उसके भाईयों पर चाकुओं से हमला


आपको बता दें कि गांव खंदावली निवासी जुनैद ईद की खरीदारी करने के लिए गत 22 जून को अपने दो भाईयों हाशिम और शाकिर के साथ ईएमयू ट्रेन से सदर बाजार गया था, जहां खरीदारी करने के बाद वह ईएमयू से वापिस घर आ रहा था, जहां कुछ लोगों से उनकी सीट को लेकर बहस-बाजी शुरू हो गई और एक युवक ने जुनैद और उसके भाईयों पर चाकुओं से हमला किया. इस घटना में जुनैद की मौत हो गई थी, जबकि उसके दोनों भाई जख्मी हुए थे.