BJP Vs Congress: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करके हुए लिखा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जी का अपमान करते हैं और भाजपा शासित राज्यों में वही वंचित-विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है, जो संविधान के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाती है. 


खरगे ने ये भी लिखा, भाजपा शासित राज्यों में दलित और आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश के देवास में एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या, ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा जाना और हरियाणा के भिवानी में दलित छात्रा की आत्महत्या जैसी घटनाएं इस बात का उदाहरण हैं. उन्होंने इन घटनाओं को बेहद गंभीर बताते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की.


मोदी सरकार पर संविधान-विरोधी मानसिकता का आरोप


खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के तहत संविधान-विरोधी मानसिकता प्रबल हो रही है. उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के खिलाफ हर घंटे एक अपराध हो रहा है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2014 के बाद से इन वर्गों के खिलाफ अपराध दोगुने हो गए हैं. इन अपराधों को लेकर सरकार की चुप्पी और उपेक्षा सवालों के घेरे में है.


140 करोड़ भारतीयों के अधिकारों के लिए कांग्रेस का मिशन






मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी के संकल्प को फिर से दोहराया कि वह 140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेगी और उनके हनन को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस की संविधान-विरोधी मानसिकता का लगातार विरोध करेगी और उनके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. खरगे ने सरकार से अपील की कि वह वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करे और सुनिश्चित करे कि उनके खिलाफ किसी प्रकार का भेदभाव या अत्याचार न हो.






ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा से मुंबई और बैंगलौर तक, नए साल के जश्न से पहले पढ़ ले ये एडवाइजरी, वरना होगी मुश्किल