राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) अरूण कुमार मिश्रा संभालेंगे. वह कल यानी बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे. एनएचआरसी के अध्यक्ष का पद पिछले करीब छह महीने से खाली पड़ा हुआ था. जस्टिस अरूण मिश्रा सुप्रीम कोर्ट से 2 सितंबर 2020 को रिटायर हुए थे.


मीडिया की खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने सोमवार को जस्टिस अरूण मिश्रा के नाम पर नियुक्ति की मुहर लगा दी थी. चयन समिति में पीएम मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश के साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे में शामिल थे.


 






ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, जानें किस आधार पर तय हो सकते हैं परीक्षा के परिणाम