नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस दीपक मिश्रा अब भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. उन्हें आज देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस चुन लिया गया. कानून मंत्रालय की ओर से आज अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए मिश्रा की नियुक्ति की घोषणा की गई है.
बता दें कि भारत के मौजूदा चीफ जस्टिस जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. इनकी जगह अब जस्टिस दीपक मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस का पदभार संभालेंगे. अनुभव के आधार पर वे जेएस खेहर के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं.
कौन हैं जस्टिस दीपक मिश्रा
दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था. मिश्रा ओडिशा हाईकोर्ट में एडिशनल जज के बतौर भी काम कर चुके हैं. 3 मार्च 1997 को वे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जज बने थे. 24 मई 2010 को दीपक मिश्रा, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने. वहीं 10 अक्टूबर 2011 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नति दी गई. (स्त्रोत ANI)