Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को मिला नया जज, 2031 में बन सकते हैं देश के मुख्य न्यायाधीश
Justice Joymalya Bagchi: जस्टिस जोयमाल्या बागची ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का पदभार संभाला. 13 सालों के न्यायिक अनुभव के साथ वे देश की सर्वोच्च अदालत में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

Justice Joymalya Bagchi : जस्टिस जोयमाल्या बागची ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. 10 मार्च को राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश को स्वीकार किया था. सुप्रीम कोर्ट में होली के अवकाश के चलते सोमवार (17 मार्च) को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो पाया. कोर्ट के जजों के मौजूद वरिष्ठता क्रम के हिसाब से भविष्य में जस्टिस बागची देश के चीफ जस्टिस बन सकते हैं.
जस्टिस बागची देश के हाई कोर्ट जजों की वरीयता क्रम में 11 नंबर के थे. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले 5 सदस्यीय कॉलेजियम की तरफ से पारित प्रस्ताव में कुछ खास आधारों पर उनकी नियुक्ति की सिफारिश की गई थी. प्रस्ताव में कहा गया था कि कॉलेजियम ने जस्टिस बागची का चयन उनकी योग्यता के अलावा इस बात को भी ध्यान में रखकर किया है कि जस्टिस अल्तमश कबीर के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट का कोई जज चीफ जस्टिस नहीं बना है. जस्टिस कबीर 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे.
2010 में कलकत्ता हाई कोर्ट के जज बनने वाले
जस्टिस बागची का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट में लगभग 6 साल का रहेगा. जस्टिस के वी विश्वनाथन के रिटायरमेंट के बाद 26 मई 2031 को वह देश के चीफ जस्टिस बनेंगे. 4 महीने से कुछ दिन ऊपर इस पद पर रहने के बाद वह 2 अक्टूबर 2031 को रिटायर होंगे. इस समय सुप्रीम कोर्ट में 32 जज काम कर रहे हैं जबकि कुल स्वीकृत पद 34 हैं. जस्टिस बागची के कार्यभार संभालने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 33 हो गई है.
जस्टिस बागची के 13 साल का न्यायिक सफर
जस्टिस बागची का न्यायिक करियर 27 जून 2011 को शुरू हुआ जब उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. बाद में चार जनवरी 2021 को उनका ट्रांसफर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में किया गया, लेकिन आठ नवंबर 2021 को वे फिर से कलकत्ता हाईकोर्ट लौट आए और तब से वहीं कार्यरत हैं. 13 से ज्यादा वर्षों के अपने न्यायिक अनुभव में उन्होंने कानून के अलग-अलग क्षेत्रों में अहम योगदान दिया और व्यापक ज्ञान अर्जित किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

