नई दिल्ली: पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन आज से दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभालेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज सुबह न्यायमूर्ति मेनन को पद की शपथ दिलाएंगे.


हालांकि, न्यायमूर्ति मेनन के आने से दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर भेजा जा रहा है.


दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट में 60 न्यायाधीशों के पद हैं लेकिन न्यायमूर्ति मेनन के आने के बाद भी यहां न्यायाधीशों की कुल संख्या 35 ही रहेगी. मार्च में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए जाने से पहले न्यायमूर्ति मेनन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच के न्यायाधीश थे.


Video: देखें, मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड