नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद आज जस्टिस एस ए बोबडे देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे. जस्टिस बोबडे अयोध्या मामले में 9 नवंबर को फैसला देने वाली संविधान पीठ का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा जस्टिस बोबड़े कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई है.


जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी. अपने साथी जजों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद कोर्ट में बैठेंगे. निर्वतमान सीजेआई रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर को जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी. जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं.


जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल, 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री ली, 21 साल की वकालत के बाद 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने. 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने, जस्टस बोबडे देश के 47वें चीफ जस्टिस बनेंगे. जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा.


सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर जस्टिस बोबड़े के बड़े फैसले


- रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर फैसला देने वाली संविधान पीठा का हिस्सा रहे
- आधार कार्ड पर अहम आदेश देने वाले बेंच भी जस्टिस बोबडे शामिल
- 2016 में NCR में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला दिया
- राइट टू प्राइवेसी को मौलिक अधिकार करार देने वाली 9 जजों की संविधान बेंच के सदस्य थे
- मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच करने वाले बेंच का भी हिस्सा रहे