एक्सप्लोरर
Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को हुआ कोरोना, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती
पिछले कुछ दिनों से सिंधिया और उनकी मां को गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ और हल्का बुखार था. दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
भोपालः हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवीराजे सिंधिया भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. सोमवार को ज्योतिरादित्य और उनकी मां को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने दोनों को कोरोना होने की पुप्टि की है. बता दें दिल्ली का साकेत मैक्स अस्पताल कोविड- 19 के इलाज के लिये तय अस्पताल है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सिंधिया और उनकी मां को गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ और हल्का बुखार था. डाक्टरों की सलाह पर उनको मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई. सिंधिया के घर कोरोना कहां से आया ये जानने के लिये कॉन्टेक्ट टेस्टिंग की जा रही है.
सिंधिया बीजेपी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं जिसका मतदान 19 जून को होना है. भोपाल में नामांकन भरने के बाद से सिंधिया दिल्ली में ही हैं. तब से ही वो शहर छोड़कर नहीं गए हैं. उम्मीद की जा रही थी कि वो 19 जून को मतदान के दिन भोपाल आएंगे मगर अब बीमार होने के कारण उनका आना कठिन है.
इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने भी ट्वीट कर सिंधिया और उनकी माताजी के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है.
कोरोना: दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं, लेकिन जुलाई अंत तक 5 लाख से ज्यादा हो सकते हैं मामले
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion