लोकसभा (Lok Sabha) में प्रश्नकाल के दौरान हिन्दी में जवाब देने के मुद्दे पर गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखी गयी. तमिलनाडु के एक सदस्य के अंग्रेजी में पूछे गए पूरक प्रश्न का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) द्वारा हिन्दी में उत्तर दिये जाने पर थरूर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह अपमान है कि मंत्री हिन्दी में जवाब दे रहे हैं.
तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि मंत्री अंग्रेजी जानते हैं और उन्हें अंग्रेजी में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जवाब हिन्दी में मत दीजिए, ये अपमान है लोगों का.’’
इस पर सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, ‘‘यह अजीब बात है. हमारे यहां अनुवादक हैं. मैं अंग्रेजी में क्यों जवाब दूं. मैं हिन्दी में बोलूं तो सदस्य को एतराज हो रहा है.’’ थरूर (Shashi Tharoor) की टिप्पणी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह अपमान नहीं है. सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और बाद में केंद्रीय मंत्री बने.
तमिलनाडु से डीएमके के सांसद पी वेलुस्वामी ने पूरक प्रश्न अंग्रेजी में पूछे थे, इसका जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हिंदी में दिया. उन्होंने कहा, ''UDAN योजना में हर राज्य के एयरपोर्ट शामिल किए गए हैं' 5 ग्रुप के टेंडर में करीब साढ़े 900 बिड्स लगे थे.''
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि Omicron संकट के कारण अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. अभी हम Air Bubble की स्थिति में ऑपरेट कर रहे हैं.