Jyotiraditya Scindia On Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होने में अभी समय है लेकिन राजनीतिक पार्टियां माहौल बनाने में लगी हुई हैं और जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जनसंख्या वाले बयान पर बवाल मच गया है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा है कि कांग्रेस का स्वरूप बार-बार सामने आ ही जाता है.
उन्होंने ट्वीट किया, “दिग्विजय सिंह जी, आप कितना भी छिपा लें, लेकिन धर्म के नाम पर भय का माहौल बनाने व तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस का बार-बार स्वरूप सामने आ ही जाता है. मध्यप्रदेश की जनता आपके सनातन धर्म का अपमान व देश-विरोधी विचारों को अच्छे से समझती है. आपको जनता द्वारा इसका जवाब मिल जाएगा.”
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के सागर जिले में दौरे पर गए दिग्विजय सिंह ने कहा, “बीजेपी और संघ ये दुष्प्रचार करते हैं कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. मैं प्रमाणिकता के साथ साबित कर सकता हूं कि हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है. जनगणना ओबीसी आधारित होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी और संघ जो प्रचार कर रही है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, यह गलत और सरासर झूठ है. हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. इसे मैं प्रमाणित भी कर सकता हूं.”
सीएम शिवराज पर भी साधा निशाना
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणाएं करते हैं और लच्छेदार भाषण देते हैं. यह मुख्यमंत्री का ट्रेडमार्क बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार का प्रशासन और शासन चल रहा है, इस कारण उनसे धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठने लगा है.
उन्होंने कहा कि मैं दो उदाहरण दूंगा. आईएसआईएस के लिए जासूसी करते हुए बीजेपी और बजरंग दल के करीब 20 लोगों को एटीएस ने सबूतों के साथ पकड़ा था लेकिन, उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा नहीं चला और जमानत मिल गई. प्रदेश पुलिस पर हमले हो रहें हैं, लेकिन मामले दर्ज नहीं होते. लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को बताया 'कांग्रेस का नेटवर्क ध्वस्त करने वाला', जानें क्यों कहा ऐसा