भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, बीजेपी जहां सीएम शिराज सिंह चौहान की लोकप्रियता को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस को भी भरोसा है कि इस बार 15 साल का वनवास खत्म हो जाएगा. इस बीच बड़ी खबर है कि कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
भोपाल में आज कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों ने जब सिंधिया से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इनकार नहीं किया. सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है, जहां से तय होगा मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा.
पिछले दिनों उज्जैन में भी सिंधिया ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. दरअसल हाल ही में हुए सर्वे से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है. सर्वे के मुताबिक पार्टी को मध्य प्रदेश में बढ़त मिल रही है. ऐसे में पार्टी सिंधिया को मैदान में उतार कर इस बढ़त को और आगे ले जाना चाहती है.
बड़ा सवाल: कौन होगा सीएम उम्मीदवार?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक सीएम उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि चुनाव के बाद ही पार्टी सीएम ने काम का एलान करेगी. लेकिन सिंधिया के मैदान में उतरने से साफ है कि कांग्रेस पार्टी चेहरे के साथ चुनाव में जाना चाहती है. ऐसे में दिग्गज नेता कमलनाथ की उम्मीदवारी को झटका लग सकता है.
मध्य प्रदेश में एबीपी न्यूज- सी वोटर का ओपिनियन पोल
विधानसभा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
एबीपी न्यूज सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है.
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7
एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बन सकती है. कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में सीएम की पसंद कौन ?
शिवराज सिंह चौहान- 42 %
ज्योतिरादित्य सिंधिया 30%
कमलनाथ 7%
एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान को 42 प्रतिशत तो कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 30 प्रतिशत लोग अपनी पसंद बता रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को सीएम के रूप में महज 7 प्रतिशत लोग अपनी पसंद बता रहे हैं.