Digvijaya Singh: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से कर दी ज्योतिरादित्य सिंधिया की कंप्लेन, अब केंद्रीय मंत्री का आया जवाब, 'पहले मेरे पिता पर, अब मुझ पर...'
Madhya Pradesh politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि वे हमेशा उनके पिता माधवराव सिंधिया और अब उनके खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणियां करते हैं.
Congress Vs BJP: नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार (8 जनवरी) को कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उनके परिवार और खुद पर की गई आलोचनाओं का करारा जवाब दिया. ग्वालियर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा उनके पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया पर आरोप लगाए और अब वह उन्हीं आरोपों को उनके ऊपर भी पर लगा रहे हैं. सिंधिया ने ये भी कहा कि वह हमेशा दिग्विजय सिंह का सम्मान करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे.
सिंधिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा "ये कोई नई बात नहीं है कि दिग्विजय सिंह मेरे और मेरे पिता पर निशाना साधते रहे हैं. मैं हमेशा से उनका सम्मान करता हूं और मैंने कभी भी उनके पर निशाना नहीं साधा." उन्होंने यह भी कहा कि "मैं जब भी उनसे मिलता हूं हमेशा उनका अभिवादन करता हूं और कभी भी उनका अपमान नहीं किया." सिंधिया ने कहा कि ये राजनीति का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने कामों को निष्ठा और ईमानदारी से किया है.
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में घोटाले को लेकर उठे सवाल
सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की ओर से मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में हुए कथित घोटाले पर उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया. एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त की ओर से छापे के बाद सिंह ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की उच्च न्यायालय से जांच की मांग की थी. सिंह ने आरोप लगाया था कि एक कांग्रेस नेता जो सिंधिया के करीबी माने जाते थे ने कमल नाथ सरकार में परिवहन मंत्री बनने का दबाव डाला था. इस पर सिंधिया ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं और राजनीति में इस तरह की बातों को फैलाया जाता है.
भविष्य में भाजपा की जीत का विश्वास
दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा पिछली बार हरियाणा और महाराष्ट्र में हुई चुनावी जीत की तरह दिल्ली में भी विजयी होगी. उन्होंने ये दावा किया कि भाजपा का प्रभाव देशभर में बढ़ रहा है और पार्टी आगामी चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी. सिंधिया के मुताबिक भाजपा की नीतियां और उसके नेतृत्व में जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: शीशमहल vs राजमहल पर पहुंची दिल्ली की सियासी जंग, आमने सामने आए AAP-BJP, जानें किसके क्या आरोप?