भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, इसलिए पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल है. नेता, कार्यकर्ता और जनता सब चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. नेता एक दूसरे पर बयानों के बाण चला रहे हैं. लेकिन इनमें कुछ बयान ऐसे हैं, जो नेताओं के गले की फांस बन गए हैं.


ऐसा ही बयान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की प्रत्याशी और पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिया. कमलनाथ ने इमकती देवी को आइटम कहा तो बीजेपी ने इसे महिला और दलित अस्मिता से जोड़ दिया. बीजेरी अब अपनी हर रैली में कमलनाथ के इस बयान के जरिए कांग्रस पर निशाना साध रही है.


मध्य प्रदेश के डबरा में इमरती देवी के लिए जनसभा करने पहुंचे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर जोरदार भाषण दिया. भाषण के दौरान इमरती देवी की आंखों में आंसू देख सिंधिया पूरे जोश में आ गए.





इमरती देवी का सिर अपने कंधे से लगाते हुए सिंधिया बोले, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया इस महिला के साथ खड़ा है. ज्योतिरादित्य सिंह इस क्षेत्र की हर महिला का रक्षक है. अब ज्योतिरदित्य सिंधिया डबरा का चुनाव लड़ रहा है.'' कांग्रेस नेता सिंधिया का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर क्या कहा था?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. कमलनाथ ने बगैर नाम लिए इमरती देवी पर हमला किया और कहा, “हमारे उम्मीदवार सीधे सरल स्वभाव के हैं, उसके जैसे नहीं है, उसका क्या नाम है (जनता की आवाज आई इमरती देवी), मैं उसका नाम क्या लूं, मुझ से ज्यादा आप उसे पहचानते हैं. आप तो मुझे उससे पहले ही सावधान कर देते. ये क्या आइटम है.”


ये भी पढ़ें-
पत्रकार राजीव शर्मा पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप, यू-ट्यूब पर डाले भारत-चीन संबंधों के 327 वीडियो

जानिए आखिर क्यों वर्क फ्रॉम होम करने वाले अपने ही कर्मचारियों की जासूसी कर रही हैं कंपनियां