नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बगावत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजेगी और यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. वह कल भोपाल पहुंचेंगे और 13 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
बीजेपी में शामिल होने से पहले सिंधिया ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफे का एलान किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, ''अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा करना मेरा हमेशा से मकसद रहा है. मैं इस पार्टी में रहकर अब यह करने में अक्षम में हूं.''
उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त है. मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं.’’ सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बहुमत खोने का खतरा है. दरअसल, सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों में छह मंत्री भी हैं.
वहीं कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे, जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है उन्हें धोखे में रखा गया. आज ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की सरकार सेफ रहेगी. विधायकों को धोखे से बेंगलुरू ले जाया गया है.''
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस पोस्ट का दिया था ऑफर, दिग्विजय सिंह ने किया दावा