Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है. इलेक्शन को देखते हुए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार (5 जुलाई) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब कैबिनेट में फेरबदल को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं. 


माना जा रहा है कि सिंधिया और नड्डा के बीच में मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर बात हुई है क्योंकि नड्डा इसको लेकर राज्य के नेताओं से लगातार बात कर रहे हैं. फिलहाल वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हैं. हालांकि इसको लेकर बीजेपी ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 


बीजेपी नेतृत्व में क्या चर्चा हुई थी?
हाल ही मे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक की थी. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे. बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें इस साल के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें बीजेपी के संगठन में बदलाव को लेकर और केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल को लेकर बात हुई है. तीनों नेताओं ने पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के प्रयास के तहत कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है. संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है. 


बीजेपी ने संगठन में क्या बदलाव किए?
बीजेपी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को झारखंड बीजेपी के प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी.  


ये भी पढ़ें- कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच जेपी नड्डा से मिले ये बड़े नेता, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कर सकते हैं मुलाकात