Jyotiraditya Scindia On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार (10 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अडानी मामले पर किए गए ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?  


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पहला सवाल पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं माँगेंगे. देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार. दूसरा सवाल जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं? 


सिंधिया ने राहुल गांधी से पूछे सवाल


सिंधिया ने तीसरा सवाल पूछा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है. इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था. 






पहले भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोला था हमला


उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं रह गई है. कांग्रेस के पास अब सिर्फ एक विचारधारा रह गई है जो देशद्रोही की है, ऐसी विचारधारा है जो देश के खिलाफ काम करती है. उन्होंने मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को "विशेष उपचार" देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी. 


कभी माना जाता था राहुल का करीबी


उन्होंने पार्टी पर न्यायपालिका पर दबाव बनाने और प्रासंगिक बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करने का आरोप लगाया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि इस पार्टी ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगा है. सिंधिया जिन्हें कभी राहुल गांधी का करीबी माना जाता था, उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद पार्टी छोड़ दी और 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे.


ये भी पढ़ें- 


West Bengal Violence: 'नमाज के समय का इंतजार किया', ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर लगाए BJP पर गंभीर आरोप