सचिन पायलट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में योग्यता पर कम विश्वास
सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम की तरफ से सताया जा रहा है और ये देखकर दुख होता है.
नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस में झगड़ा बढ़ गया है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये दिख रहा है कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने को देखकर दुख होता है. कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कम अहमियत है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’ये देखकर बेहद दुख हो रहा है कि मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को भी राजस्थान के सीएम द्वारा सताया जा रहा है और दरकिनार कर दिया गया है. ये दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और योग्यता पर कम विश्वास किया जाता है.''
Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020
बता दें कि राजस्थान में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच टकरार बढ़ती चली जा रही है. पायलट के समर्थकों को का कहना है कि अब अशोक गहलोत के साथ काम करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि अपनी ही सरकार को अस्थिर करने की कथित कोशिश की जांच में पूछताछ के लिये पेश होने का उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने से सारी हदें पार हो गई हैं.
उधर सूत्रों ने ये भी बताया कि पायलट के खेमे के 41 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. पायलट के साथ 38 कांग्रेस और तीन निर्दलीय विधायक हैं. राज्य में हो रही इस सियासी झगड़े पर सभी की नजर और चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि पार्टी एक जुट है. राजस्थान कांग्रेस के इंजार्च अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से साथ काम कर रही है. सभी विधायकों का पार्टी और सीएम अशोक गहलोत पर भरोसा और विश्वास है. उन्होंने इस स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव