नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में जारी उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का डंका बजा है. मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए नतीजे आना शुरू हो गए हैं. इस वक्त बीजेपी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं, वहीं आठ सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह एक सीट जीत चुकी है और आठ पर आगे हैं.
अब इसी बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एबीपी न्यूज़ पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा यह जनादेश पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला है. जो जनता के लिए योजना बनी है उसी की वजह से मिला है. इस जीत का श्रेय आम कार्यकर्ता को जाता है. मैं तो एक जनसेवक था, हूं और रहूंगा.
उन्होंने आगे कहा,'' मध्यप्रदेश में 2018 में थोड़े वोट का अंतर था. अगर आप चंबल संभाग में देखोंगे तो 13 प्रतिशत जनादेश ज्यादा कांग्रेस पार्टी को मिली थी. आज का मतदान अगर आप देखोगे तो 70 प्रतिशत मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ है. जिन 28 सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें से 27 सीटें कांग्रेस के पास थी और केवल 1 सीट बीजेपी के पास थे. उन 28 सीटों में 20 बीजेपी जीती, मतलब कांग्रेस ने अपना सबकुछ खो दिया है.''
उन्होंने कहा,'' बीजेपी के सफलता का राज यह है कि उसके लिए जनता महत्वपूर्ण है.'' बिहार चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा,'' बिहार में NDA की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का निर्णय दोनों पक्ष मिलकर लेंगे. लेकिन इतना साफ है कि NDA की सरकार बिहार में बनेगी.''