नई दिल्ली: मध्यप्रेदश में कांग्रेस ने भले ही सरकार बना ली हो लेकिन सरकार बनते ही बवाल शुरू हो गया है. दरअसल पार्टी के 11 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उनके घर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों की मांग है कि सिंधिया को ही राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह फैसले का समर्थन नहीं करेंगे और सरकार के पक्ष में वोट नहीं करेंगे.


बता दें कि कांग्रेस के एमपी के अध्यक्ष अब तक कमलनाथ थे लेकिन अब उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पद खाली हो जाएगा. बता दें कि सूबे की सियासत में बाजी मारने के बाद कांग्रेस के सीएम के रेस में भी सिंधिया मजबूत दावेदार थे. लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनकी जगह कमलनाथ के हाथों में राज्य की बागडोर सौंप दी. इसके बाद से ही सिंधिया के समर्थक नाराज हैं और अब वह उन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रही है.


कांग्रेस की एमपी में सत्ता की राह लगभग 15 साल बाद खुली है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 114 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी के खाते में 109 सीटें आईं.