Jyotiraditya Scindia: क्या सिंधिया परिवार में कोई चमत्कारिक शिवलिंग है? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने बताई सच्चाई
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक निजी समाचार यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में अपने परिवार के एक चमत्कारिक शिवलिंग की कहानी बताई है.
Shivalinga Of Scindia Royal Family: सिंधिया राज परिवार में एक चमत्कारिक शिवलिंग है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस शिवलिंग की कहानी हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में साझा की.
निजी समाचार यूट्यूब चैनल द लल्लनटॉप के साथ साक्षात्कार के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बताया कि शिवलिंग की बात सही है और यह परिवार में ही है.
साक्षात्कार के दौरान ज्योतिरादित्य जब अपनी पढ़ाई के बारे में बता रहे थे तो उन्होंने मां से मिले एक छोटे गणपति का जिक्र किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह चाहे कहीं पर हों, हमेशा भगवान गणपति साथ में चलते हैं और स्नान करने के बाद कुछ भी खाने से पहले वह उनका ध्यान करते हैं. इसी बीच उनसे परिवार के चमत्कारिक शिवलिंग के बारे में पूछा गया.
सिंधिया परिवार में चमत्कारिक शिवलिंग को लेकर क्या बोले ज्योतिरादित्य?
यह पूछे जाने कि एक छोटे चमत्कारिक शिवलिंग की बात भी होती है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित किया जा रहा है, ऐसा कोई शिवलिंग है सिंधिया राज परिवार में, जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''सही है और यह अंतरात्मा की एक भावनात्मक कहानी है.''
साक्षात्कार के दौरान ज्योतिरादित्य ने बताया कि पानीपत की लड़ाई में सिंधिया परिवार के केवल एक पूर्वज बचे, जिनका नाम था महादजी शिंदे. ज्योतिरादित्य ने बताया कि महादजी शिंदे भी लहुलुहान हो गए थे और रणभूमि में उनका पैर कट गया था, वह रणभूमि में गिरे हुए पड़े थे और कहानी यह है कि उनकी मराठी पगड़ी में हमारा शिवलिंग था और इसलिए केवल वह बचे थे.
ज्योतिरादित्य ने बताया कि इसके बाद 10 साल के अंदर महादजी महाराज ने अपने, अपनी पत्नी और मां के जेवर बेचकर दोबारा मराठा सेना खड़ी की और पहले हिंदू शासक बने जिन्होंने 10 फरवरी 1771 में लाल किले पर भगवा ध्वज फहराया.
'कहानी में सत्यता है'
ज्योतिरादित्य ने कहा कि शिवलिंग की कहानी में सत्यता है, पर अब वो अतीत का एक भाग है. जब पूछा गया कि क्या वो शिवलिंग आपके पास है तो ज्योतिरादित्य ने कहा, ''परिवार में है.'' वहीं, शिवलिंग को लेकर दादी और पिता के बीच संघर्ष के सवाल पर ज्योतिरादित्य ने इतना ही कहा कि वह परिवार में है.
यह भी पढ़ें- सिंधिया, सिब्बल, आजाद, चव्हाण... 2019 के बाद नेताओं की 'एग्जिट' से कमजोर होती गई कांग्रेस, यहां देखें लिस्ट