नई दिल्लीः राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद स्वागत किया है. जितिन प्रसाद को छोटा भाई समान बताते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए बधाई देता हूं. भोपाल पहुंचने पर राज्यसभा सांसद ने कहा, ''वह (जितिन प्रसाद) मेरे छोटे भाई समान हैं मैं पार्टी में उनका स्वागत करता हूं.''
कांग्रेस के अंदर 'तिकड़ी' के नाम से थे मशहूर
दरअसल एक दौर था जब कांग्रेस पार्टी के अंदर 'तिकड़ी' ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और जितिन प्रसाद की खूब चर्चा आमतौर पर होती रहती थी. उस वक्त पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथों में था.
राहुल के हाथ से कमान जाने के बाद 'उपेक्षा' के शिकार
राहुल गांधी के हाथों से कमान जाने के बाद पार्टी के अंदर इन नेताओं का कद कम कर दिया गया था. पार्टी की ओर से उपेक्षा के बाद सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए और अब जितिन प्रसाद ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं कभी-कभी सचिन पायलट भी पार्टी के विरोध में बयान दे देते हैं.
मार्च 2020 में बीजेपी में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 के मार्च में कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.
मिल सकता है मंत्री पद
बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सांसद बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा.
कोरोना के बादल छंटते ही शुरू हुई रिक्रूटमेंट, महिला जवानों के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन