Land for Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया ने केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से हवाईअड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न ढांचागत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को जल्द निपटाने का आग्रह किया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने देश में विमान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले चार से पांच साल में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से हवाईअड्डों का विकास एवं विस्तार करने की पहल की है.


भूमि की दरकार


केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा है कि एएआई को राज्य में हवाइअड्डे का विस्तार करने के लिए 152.5 एकड़ भूमि की जरूरत है लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक यह भूमि प्राधिकरण को नहीं सौंपी है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे पत्र में सिंधिया ने कहा है कि खजुराहो हवाईअड्डे में बेसिक रनवे स्ट्रिप के लिए 20 एकड़ भूमि की जरूरत है. इसी प्रकार ग्वालियर हवाईअड्डे में सिविल इन्क्लेव के विस्तार के लिए 110 एकड़ और इंदौर हवाईअड्डे में दूसरे रनवे और संबंधित ढांचागत सुविधाओं के लिए 2,314 एकड़ जमीन की आवश्यकता है.


उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा है कि अकोला हवाईअड्डे पर बेसिक रनवे स्ट्रिप और अतिरिक्त सुविधाओं के लिए एएआई को 234.21 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. एएआई को इसमें से केवल 149.95 एकड़ जमीन ही उपलब्ध कराई गई है शेष 84.26 एकड़ अभी दी जानी है. इसी प्रकार औरंगाबाद में भी 182 एकड़ भूमि की जरूरत है.



यह भी पढ़ें:
Drone Rules 2021: सरकार ने जारी की नई ड्रोन पॉलिसी, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 2030 तक ड्रोन के क्षेत्र में भारत होगा ग्लोबल हब
सिंधिया की यात्रा के लिए BJP के झंडे के रंग में रंगा गया घोड़ा,  NGO की शिकायत पर अब मालिक को ढूंढ रही पुलिस