K Armstrong Murder Case: ‘द्रविड़ मॉडल अब मर्डर मॉडल बन गया’, BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर तमिलिसाई सुंदरराजन का DMK पर निशाना
K Armstrong Murder Case: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद मामले पर राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है और एमके स्टालिन को घेरा जा रहा है.
TN Armstrong Murder Case: बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने रविवार (07 जुलाई) को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राज्य अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि द्रविड मॉडल अब मर्डर मॉडल बन चुका है. बीजेपी नेता ये भी कहा कि इस तरह की घटना स्वीकार नहीं की जा सकती.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये अस्वीकार्य है. दूसरे दिन एआईएडीएमके नेता की हत्या कर दी गई. पीएमके के एक नेता हत्या हो जाती है. हमारे (बीजेपी) कार्यकर्ता के पति पर अन्ना नगर में दौड़ते समय बेरहमी से हमला किया जाता है.” सुंदरराजन ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक हत्याएं बढ़ रही हैं इसके बावजूद मुख्यमंत्री स्टालिन इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.
‘हत्या की हो सीबीआई जांच’
बीजेपी नेता सुंदरराजन ने हत्या की जांच की मांग करते हुए कहा, “वो लोग कहते हैं कि लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि एक अन्य सरकारी अधिकारी कहते हैं कि यह राजनीति से प्रेरित नहीं है. वे कौन होते हैं इस निष्कर्ष पर पहुंचने वाले. इस हत्या की सीबीआई जांच की जरूरत है.”
सुंदरराजन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अपने सहयोगी कांग्रेस की ओर भी आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने कहा, "तीन महीने पहले, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (तिरुनेलवेली) जयकुमार की हत्या कर दी गई थी. कोई जांच नहीं हुई, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई."
‘जेल में बैठकर बन रही हत्याओं की योजना’
बीजेपी नेता ने दावा किया कि उत्तरी चेन्नई में अपराधी तत्वों को इन अपराधों के लिए पैसे दिए जा रहे थे और जेल में बैठकर इन हत्याओं की योजना बनाई जा रही थी. उन्होंने कहा, "इसके पीछे ताकतवर लोग हैं. मैं इसे सिर्फ व्यक्तिगत दुश्मनी के तौर पर नहीं देख रही, मैं यह नहीं कह सकती कि यह राजनीतिक हत्या नहीं है."
ये भी पढ़ें: आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचीं मायावती ने स्टालिन सरकार को दे डाली नसीहत, CBI जांच की मांग की