Telangana News: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव विजयादशमी यानी बुधवार को अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) रखने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि 2024 के आम चुनावों में राष्ट्रीय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से केसीआर कल ये एलान कर सकते हैं. केंद्र में बीजेपी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा करने के मकसद से केसीआर काफी लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे.
तेलंगाना सुशासन मॉडल
टीआरएस पार्टी ने नाम बदलने के साथ ''तेलंगाना सुशासन मॉडल'' के जरिए लोगों तक पहुंच बनाने की योजना तैयार की है. यह कदम टीआरएस के राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने और बीजेपी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पार्टी के प्रयासों का हिस्सा है. सूत्रों ने बताया कि टीआरएस पार्टी की आम सभा बुधवार को पार्टी मुख्यालय 'तेलंगाना भवन' में होनी है, जिसमें नाम बदलने वाला एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
देश के सभी गांवों में नहीं मिली है बिजली
सूत्रों का यह भी कहना है कि इसी तरह की योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर तैयार और लागू नहीं की जाती हैं. देश भर के सभी गांवों को बिजली नहीं मिल पाई है और ऐसे सभी मुद्दों को पार्टी के इस अभियान में जोड़ा जाएगा. सूत्रों ने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को बेनकाब करने के लिए ऐसा किया जाएगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी के नाम बदलने के बारे में चुनाव आयोग को पहले ई-मेल करके बताया जाएगा. बाद में इसे व्यक्तिगत रूप से 6 अक्टूबर को सूचित किया जाएगा.
किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली
'बीजेपी मुक्त भारत' का दिया था नारा