K Kavitha Custody: दिल्ली आबकारी नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को कोर्ट ने नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. हिरासत की अवधि खत्म होने पर उन्हें मंगलवार (26 मार्च, 2024) को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने कहा, ''मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं बल्कि पॉलिटिक्ल लॉन्ड्रिंग केस है. एक आरोपी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दूसरे आरोपी को बीजेपी का टिकट दिया जा रहा है. इसके अलावा तीसरे आरोपी ने चुनावी बॉन्ड स्कीम के जरिए 15 करोड़ रुपये दिए. जय तेलंगाना''
दरअसल, कविता (46) को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति बनाने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है.
ईडी क्या बोली?
ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य थीं, जिस पर दिल्ली में शराब लाइसेंस के बदले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है.
AAP ने बीजेपी पर किया हमला
इस दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP नेता संजय सिंह जेल में हैं. इसको लेकर AAP ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये सब कर रही है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Supriya Shrinate Comment: 'लोग आहत हैं', कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर कंगना रनौत क्या कुछ बोलीं