इसरो के नए अध्यक्ष बने के सिवानः 3 साल के लिए संभालेंगे कार्यकाल
सिवान फिलहाल विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निदेशक हैं. वह कुमार का स्थान लेंगे जिनकी नियुक्ति 12 जनवरी 2015 को हुई थी.
![इसरो के नए अध्यक्ष बने के सिवानः 3 साल के लिए संभालेंगे कार्यकाल K Sivan has appointed as ISRO Chief for 3 years term इसरो के नए अध्यक्ष बने के सिवानः 3 साल के लिए संभालेंगे कार्यकाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10223428/sivan-k-isro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जानेमाने वैज्ञानिक के सिवान को सरकार ने आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अध्यक्ष नियुक्त किया. उन्होंने ए एस किरण कुमार की जगह पदग्रहण किया है. के सिवान को रॉकेटमैन के नाम से जाना जाता है और इसरो के इतिहास में कई सैटेलाइट लॉन्च करवाने में उनका हाथ रहा है.
के सिवान वर्तमान में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निदेशक हैं. वह कुमार का स्थान लेंगे जिनकी नियुक्ति 12 जनवरी 2015 को हुई थी. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अंतरिक्ष विभाग में सचिव पद और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा.
K Sivan has been appointed new Chairman of Indian Space Research Organisation (ISRO). pic.twitter.com/B2POKGXeFa
— ANI (@ANI) January 10, 2018
कौन हैं के सिवान के सिवान ने साल 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और साल 1982 में बेंगलुरू के आईआईएससी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है. आईआईटी बॉम्बे से उन्होंने साल 2006 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की. वह इंडियन नेशनल ऐकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया और सिस्टम्स सोसाइटी ऑफ इंडिया में फैलो हैं. कई जर्नल में उनके पेपर प्रकाशित हुए हैं.
साल 1982 में इसरो में आए सिवान सिवान साल 1982 में इसरो में आए और पीएसएलवी परियोजना पर उन्होंने काम किया. उन्होंने एंड टू ऐंड मिशन प्लानिंग, मिशन डिजाइन, मिशन इंटीग्रेशन ऐंड ऐनालिसिस में काफी योगदान दिया.
कई पुरस्कार भी मिले के सिवान को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी से अप्रैल 2014 में मिला डॉक्टर ऑफ साइंस और वर्ष 1999 में मिला श्री हरी ओम आश्रम प्रेरित डॉ विक्रम साराभाई रिसर्च अवॉर्ड शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)