Congress Vs Left: केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (23 जून) को नकली एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन को गिरफ्तारी कर लिया. हालांकि सुधाकरन को अग्रिम जमानत के चलते रिहा कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस ने इसको लेकर पलटवार किया है.
कांग्रेस ने कहा कि वो इससे डरने वाले नहीं हैं. इसका जवाब हम सत्ताधारी सीपीआईएम को ज्यूडिशियल सिस्टम के जरिए देंगे. केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ''केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की पुलिस का के.सुधाकरन को गिरफ्तार करने की कोशिश निंदनीय है.''
कांग्रेस ने कहा कि सीपीआईएम और सीएम विजयन को याद रखना चाहिए कि कानून एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस को डराया नहीं जा सकता. हम कठिन सवाल पूछना जारी रखेंगे और आपकी भ्रष्ट सरकार पर लगातार सवाल करेंगे.
कांग्रेस ने पीएम मोदी का किया जिक्र
कांग्रेस ने कहा कि के. सुधाकरन के साथ ऐसा करने से हमारी पार्टी पहले से अधिक मजबूत होगी. जनता आपको जवाब देगी. पिनराई विजयन बेनकाब हो गए हैं. पीएम मोदी की निरंकुश और अलोकतांत्रिक रणनीति की नकल करके विजयन और उनकी पार्टी ने साबित कर दिया कि वे देश में फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई में किसी के लिए योग्य सहयोगी नहीं है.
वहीं इस मामले पर कांग्रेस की ओर से पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अन्य विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर एक ट्रैक पर है, लेकिन विजयन साबित करने में लगे हैं कि वो मुंडू मोदी है.
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण कर जबरदस्ती करा दी जाएगी शादी! केरल में लापता लड़की के पिता का आरोप, हाईकोर्ट पहुंचा मामला