Kaali Controversy: हिंदू धर्म की देवी काली मां की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने और काली विवाद को पैदा करने वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अब कहा कि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. लीना ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा, 'ऐसा लगता है कि पूरा देश मुझे सेंसर करना चाहता है.' 


दरअसल, लीना ने काली (Kaali) फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया था जिसमें मां काली सिगरेट (Cigarette) पीते दिख रही थीं. लीना के इस ट्वीट का देशभर में विरोध होने लगा और आम जनता से लेकर राजनेताओं ने आपत्ति जताई. वहीं, लीना के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए. विवाद तेजी से गरमाते देख ट्विटर के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने लीना के इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस सब के बावजूद लीना नहीं रुकी और उन्होंने गुरुवार सुबह 7.15 बजे एक और ट्वीट कर भगवान शिव-मां पार्वती पर आपत्तिजन पोस्ट कर दिया.


लीना के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा


लीना ने इस ट्वीट में एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें भगवान शिव-मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले सिगरेट पीते दिख रहे हैं. लीना के इस ट्वीट पर राजनेताओं ने कहा कि, ये जानबूझकर उकसाने वाला मामला है. इसके अलावा आम जनता ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि, 'बार-बार हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करें.' 






मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही- लीना


वहीं, अब इसी ट्वीट के कुछ घंटों बाद लीना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया. उन्होंने कहा कि, "ऐसा लगता है कि पूरा देश- जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है. मुझे सेंसर करना चाहता है. मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं."


मैं राइटविंग भीड़ माफिया से नहीं डरूंगी- लीना


इसी के साथ अन्य ट्वीट में कहा कि, "ये ट्रोल मेरी कला स्वतंत्रता के पीछे हैं. अगर मैं राइटविंग भीड़ माफिया के लोगों से डर कर अपनी आजादी को छोड़ दूं तो इस तरह सबकी आजादी पर सवाल खड़ा होगा. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपनी आजादी अपने पास रखूंगी, फिर चाहे जो हो.'


बता दें, लीना मणिमेकलई वहीं शख्स हैं जिन्होंने काली विवाद को जन्म दिया है. लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं.


यह भी पढ़ें.


India Weather: दक्षिण से पश्चिम तक आसमानी आफत, कर्नाटक की गंगावली नदी में फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू, मुंबई में बारिश से हाल बेहाल


PM Modi UP Visit: यूपी चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात