Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मां काली के विवादित पोस्टर पर आपत्तिजनक बयान को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर अब तक एमपी में तीन एफआईआर की गई है. इनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) पर एफआईआर हुई हैं.


उन्होंने कहा कि हम फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने वाले हैं. साथ ही ट्विटर को भी एक पत्र लिखकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से ट्वीट की जांच करने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्विटर को विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स की जांच करनी चाहिए. ट्विटर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. 


ये लोग हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ हम लगातार कार्रवाई करते आ रहे हैं. इसमें हिंदू, मुस्लिम सहित सारे धर्मों की बात है. उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोग हैं लीना मणिमेकलाई की तरह ही, जो सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट करते हैं. ये कमजोर लोग हैं इसलिए ये सॉफ्ट टागरेट ढूंढते हैं. इन्होंने हिंदू धर्म को सॉफ्ट टागरेट मान लिया है. इसलिए इन पर कार्रवाई और ज्यादा जरूरी है. हम चुनाव के लिए कार्रवाई नहीं करते. ये समाज के अंदर नफरत फैला रहे हैं. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है. ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. 


बंगाल की सीएम पर साधा निशाना


उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि हर मामले को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए, हम भी यही मानते हैं, लेकिन ये लोग बाकी मामलों पर क्यों नहीं बोलते. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, अमरावती में जब हत्या हुई तो तब ये क्यों चुप रहे. वहां ये कुछ नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के मामले में बीजेपी ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया था, लेकिन ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. 


क्या है काली के पोस्टर का विवाद?


बता दें कि, फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपनी डॉक्यमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर (Kaali Poster) को 2 जुलाई को रिलीज किया था. पोस्टर में देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है. इस पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी एफआईआर दर्ज की गई हैं. 


ये भी पढ़ें- 


भावनाओं को नहीं समझा जाता... 'काली' पोस्टर पर विवाद के बीच CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान, महुआ मोइत्रा को नसीहत


Kaali Poster Row: काली विवाद में कई FIR पर महुआ मोइत्रा बोलीं - 'जितना चाहे दर्ज कराओ केस, मरते दम तक लड़ती रहूंगी'