Kaali Poster Row: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की बढ़ी मुश्किलें, अब दिल्ली की कोर्ट ने भेजा समन
Kaali Poster Controversy: दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई और अन्य लोगों को समन जारी किया है.
Delhi Court Summons Leena Manimekalai: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब दिल्ली की एक अदालत ने लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) को समन जारी किया है. उनकी आने वाली फिल्म काली (Kaali Movie) के पोस्टरों और प्रचार वीडियो में कथित रूप से हिंदू देवी को अनुचित तरीके से चित्रित करने के मामले में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने उन्हें और अन्य लोगों को तलब किया है.
जज अभिषेक कुमार ने मणिमेकलाई को 6 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जानी चाहिए. फिल्म निर्माता के खिलाफ एक स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा की मांग वाली याचिका में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अपनी आगामी फिल्म काली के पोस्टर और प्रोमो वीडियो में हिंदू देवी को बहुत ही अनुचित तरीके से चित्रित किया है.
क्या कहा गया याचिका में?
फिल्म के पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जो न केवल आम हिंदू की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि नैतिकता और शालीनता की मूल बातों के भी खिलाफ है. याचिका में कहा गया है कि पोस्टर को मणिमेकलई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. राज गौरव द्वारा दायर याचिका में मणिमेकलाई को अस्थायी रूप से पोस्टर और वीडियो और ट्वीट में देवी-देवताओं को चित्रित करने से रोकने के लिए अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की गई है.
क्या है काली पोस्टर विवाद?
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) के द्वारा फिल्म काली (Kaali Movie) के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है. फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. देवी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री को एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) का झंडा पकड़े दिखाया गया है. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए लीना मणिमेकलई के खिलाफ पूरे भारत में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Explained: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर क्यों छिड़ा संग्राम ? जानिए पूरी कहानी