Kaali Remarks Row: बजरंग दल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ असम में दर्ज कराई शिकायत
बजरंग दल के सदस्य विक्रमजीत भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता और सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर अभद्र टिप्पणी की है जिसके आधार पर हमने थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Complaint Against Mahua Moitra: बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने असम (Assam) के हैलाकांडी (Hailakandi) में देवी काली पर टिप्पणी के लिए टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) के खिलाफ नई दिल्ली (New Delhi) के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बजरंग दल के सदस्य विक्रमजीत भट्टाचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता और सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर अभद्र टिप्पणी की है जिसके आधार पर हमने थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हम भारत सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह उनको देशद्रोही घोषित करें.
हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का है आरोप
जिस तरह से मोइत्रा ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है वह एक बड़ा मुद्दा है. कोई दूसरी तरफ हिंदू भावनाओं को आहत करता है हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते. मैं ममता बनर्जी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. उनको सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि वो राज्य की सीएम है.
टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्ज कराई है शिकायत
वहीं, देवी काली के बारे में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मोइत्रा की टीएमसी ने सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी. मोइत्रा के खिलाफ मध्य प्रदेश में भावनाओं को भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज की हुई है. गौरतलब है कि मोइत्रा ने देवी काली को मांस खाने वाली देवी बताया था.
देवी काली को लेकर क्या बोली थी महुआ मोइत्रा
उन्होंने कहा था कि देवी काली शराब का भी सेवन करती हैं. मोइत्रा ने यह बयान कोलकाता में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में एक सवाल की प्रतिक्रिया में कहा था. अपनी टिप्पणी की निंदा करने के बाद मोइत्रा ने अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया था. हालांकि उन्होंने सीएम ममता के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो नहीं किया है.