नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. सरकार लगातार गरीब लोगों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रही है. इसी के तहत दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा कि कुल 23 हजार ऑटो-रिक्शा चालकों को कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान 5,000 रुपये की सहायता राशि दी गई हैं.


गहलोत ने बताया, '' सरकार को कुल एक लाख 60 हजार आवेदन मिले हैं. जिनमें से 23 हजार ऑटो चालकों को उनके आधार और खाता संख्या की पुष्टि करने के बाद सीधे ट्रांसफर स्कीम के जरिए पांच हजार रुपये दिए गए हैं.'' उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है और हम किसी भी समय फंड को उनके खाते में ट्रांसफर कर देंगे.


वहीं एक ऑटो-रिक्शा चालक राहुल कुमार ने कहा कि उन्होंने वेबसाइट पर आवेदन किया था और तीन दिनों में पैसा उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में सरकार से पांच हजार रुपये मिलने पर यह बहुत बड़ी बात है.


एक अन्य ऑटो-रिक्शा चालक, शिव कुमार ने कहा कि कुछ ऑटो चालक टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं जानते हैं और इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. कुमार ने बताया, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से यह एक अच्छी पहल है. जो लोग टेक्नोलॉजी को ज्यादा नहीं समझते हैं मैं सरकार से उनके लिए भी कुछ कदम उठाने का अनुरोध करता हूं."


पढ़ें-


Coronavirus: 25 लाख के करीब पहुंची दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या, अबतक 1.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत


Corona Latest Update: देश में 17 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 559 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े