Assam Child Marriage: चाइल्ड मैरिज पर चल रहे एक्शन को कैलाश सत्यार्थी ने दिया सपोर्ट, बोले- पीड़ितों को मदद बेहद जरूरी
Assam Child Marriage: असम पुलिस अब तक बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 2,666 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. राज्य में आरोपियों के लिए अस्थाई जेल बनाई जा रही हैं.
![Assam Child Marriage: चाइल्ड मैरिज पर चल रहे एक्शन को कैलाश सत्यार्थी ने दिया सपोर्ट, बोले- पीड़ितों को मदद बेहद जरूरी Kailash satyarthi childrens foundation supported action of assam government against child marriage Assam Child Marriage: चाइल्ड मैरिज पर चल रहे एक्शन को कैलाश सत्यार्थी ने दिया सपोर्ट, बोले- पीड़ितों को मदद बेहद जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/035fe06ff58639aa87eeba5ced29a39b1675927140656539_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Satyarthi On Assam Child Marriage: असम में बाल विवाह के खिलाफ हिमंता सरकार का जबरदस्त एक्शन चल रहा है. इसे अब कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (Kailash Satyarthi Children's Foundation) का भी सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को दंडित कर बाल विवाह को खत्म करने का असम सरकार (Assam Government) का फैसला एक स्वागत योग्य कदम है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को पीड़ितों को वित्तीय, कानूनी और पुनर्वास की मदद देनी चाहिए.
2014 में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त समाज सुधारक संगठन ने कहा कि सरकार को हर उस लड़की को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रति माह 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देनी चाहिए. जिस महिला के पति को गिरफ्तार किया जा रहा है उसे जमानत मिलने तक यह मदद जारी रखी जानी चाहिए. इसके साथ ही राज्य और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण को उन सभी लड़कियों को एक सप्ताह के भीतर अंतरिम मुआवजा देने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
'बच्चों को दी जाए सहायता'
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार श्रावत (Rahul Kumar Shravat) ने एक बयान में कहा कि जिनके पिता बाल विवाह के खिलाफ जेल जा रहे हैं उनके बच्चों को भी सहायता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लिया गया ये एक्शन बच्चों की सुरक्षा के लिए देश में ऐसा पहला कड़ा कदम है लेकिन हम यह भी अपील करते हैं कि राज्य सरकार इसमें शामिल मानवीय पहलुओं को का ध्यान दे.
युवा लड़कियों के लिए मदद की गुहार
राहुल कुमार ने कहा कि युवा लड़कियां बाल विवाह की शिकार होती हैं इसलिए राज्य सरकार को पीड़ितों को उनकी पीड़ा कम करने के लिए तत्काल पुनर्वास और मुआवजा देने पर विचार करना चाहिए. फाउंडेशन ने बाल पीड़ितों के लिए जागरूकता फैलाने, कानूनी सहायता और पुनर्वास के लिए सरकार को सहायता भी प्रदान की है. अब तक असम पुलिस (Assam Police) इस मामले के खिलाफ कार्रवाई के तहत 2,666 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें 78 महिलाएं भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)