(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आरएसएस के विजय दशमी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कैलाश सत्यार्थी
सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजय दशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है
नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 18 अक्टूबर को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजय दशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. संघ के एक शीर्ष पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. संघ अपने अनेक कार्यक्रम में देश के सामाजिक सेवियों और राजनैतिक चिंतकों को बुलाता रहता है.
18 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम
आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ ने सामाजिक कार्यकर्ता सत्यार्थी को 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजय दशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. हाल ही में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया था. जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागपुर जाकर संघ के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था.
विजय दशमी के दिन केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी आरएसएस की स्थापना
विजय दशमी के दिन नागपुर में आयोजित समारोह में संघ प्रमुख राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर संघ के विचारों को व्यक्त करते हैं और अगले वर्ष के उद्देश्यों को रेखांकित करते हैं. साल 1925 में विजय दशमी के दिन केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी.