नई दिल्ली: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल के नवग्राम के पास भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि प्रशासन भी उनकी बात नहीं सुन रहा है. एसपी और डीजी भी फोन नहीं उठा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार को अराजक करार दिया.


अपने फेसबुक पोस्ट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, ''मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है. मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है. प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है!''



झारखंड: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, लोगों से कहा- ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने


बीजेपी नेता ने चार मिनट 18 सकेंड का वीडियो शेयर किया है. इसमें भीड़ दिख रही है. भीड़ में शामिल लोग नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र ने कहा कि हम स्थिति के बारे में पूरी तरह से अवगत हैं. उनके जैसे वरिष्ठ व्यक्ति के खिलाफ हिंसा निंदनीय है.


यह भी देखें