बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति नहीं मिलने के विरोध में आयोजित रैली में विजयवर्गीय ने कहा, ''लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि भारत फिर से नरेन्द्र मोदी को चुनेगा.''
बीजेपी नेता ने अपने भाषण में प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का भी मजाक बनाया. प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी देश के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं.
आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार किसानों के लिए कर सकती है राहत पैकेज की घोषणाः सूत्र