BJP महासचिव विजयवर्गीय के विवादित बोल, ‘विद्यालयों-मदरसों में हनुमान चालीसा कराएं केजरीवाल’
केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाई थी. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनपर सिर्फ चुनाव में हनुमान जी को याद करने का तंज कसा था.केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद कल कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में हनुमान चालीसा खूब चर्चा में रही और नेताओं ने इसको लेकर जमकर बयाबाजी भी की. अब नतीजों के बाद भी इस मुद्दे पर सियासत गर्म है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज ट्वीट करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया.
विजयवर्गीय ने क्या कहा है?
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा, ‘’अरविंद केजरीवाल जी को बधाई! निश्चित ही जो हनुमान जी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे?’’
.@ArvindKejriwal जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे❓
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 12, 2020
हनुमान चालीसा पढने के बाद आप को मिली जीत- रवींद्र रैना
वहीं, जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली. रैना ने कहा, ‘‘केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वह नहीं जीतते.’’
जीत के बाद केजरीवाल ने किए हनुमान के दर्शन
अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद कल कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किए. केजरीवाल के साथ उनका परिवार और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाई थी. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनपर सिर्फ चुनाव में हनुमान जी को याद करने का तंज कसा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया था कि अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर जाकर हनुमान की मूर्ति को अशुद्ध कर दिया.
यह भी पढ़ें-
16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, रामलीला मैदान में होगा समारोह
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीटों पर सिमटी, कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफDelhi Election Results: प्रचार के स्टाइल से मोदी, नाम है अरविंद केजरीवाल