Brij Bhushan Sharan Singh Slams His Govt: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) के कैसरगंज (Kaiserganj) से बीजेपी सांसद (BJP MP) बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने प्रशासन (District Administration) और अपनी ही सरकार (BJP Govt) के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें वह एक ट्रैक्टर पर सवार दिख रहे हैं और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी पीड़ा बयां करते हुए देखे जा रहे हैं. वह यह तक कहते दिख रहे हैं, ''बोलोगे... बागी कहलाओगे.''
क्या बोले बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह?
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को मीडिया के सामने बाढ़ की समस्या को लेकर प्रशासन और अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रशासन पर बाढ़ को लेकर बदइंतजामी का आरोप लगाया.
बृज भूषण शरण सिंह से जब जिला प्रशासन के इंतजामों के दावे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जिला प्रशासन के बारे में मत ही पूछिए तो अच्छा है. पहले कोई भी सरकार होती थी, बाढ़ के पहले एक तैयारी की बैठक होती थी. हमको नहीं लगता है कि कोई तैयारी की बैठक हुई है और भगवान के भरोसे लोग हैं.''
बीजेपी सांसद बोले- रो भी नहीं सकते
कैसरगंज सांसद ने आगे कहा, ''लोग इंतजार कर रहे हैं कब पानी रुकेगा और कब हमारी तकलीफ कम होगी. मैंने अपने जीवन में इतना खराब इंतजाम नहीं देखा बाढ़ के प्रति. अफसोस ये हैं कि हम लोग रो भी नहीं सकते, अपने भाव को व्यक्त भी नहीं कर सकते.''
बीजेपी सांसद ने कहा, ''एक ट्रैक्टर ट्राली लगवा दिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली से जैसे कि कुछ महिलाएं हैं, कुछ बुजुर्ग हैं, वो नहीं चल पा रहे हैं, पानी का करंट भी ज्यादा था, वो उस पर चल रहे हैं और भगवान की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं.''
बोलोगे... बागी कहलाओगे- बीजेपी सांसद
सांसद बृज भूषण शरण सिंह से जब पूछा गया कि क्या वह जिला प्रशासन को कोई सलाह देंगे? जवाब में उन्होंने कहा, ''सलाह का अब अवसर नहीं है, समय नहीं सलाह का. ये सलाह का अवसर होता है बाढ़ आने के पहले, लेकिन बोलना बंद है, सुनना ही है केवल, जनप्रतिनिधियों की जबान बंद है, बोलोगे... बागी कहलाओगे. सुझाव दोगे... कोई मानेगा नहीं. ठीक.'' एक और सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ''मत कहलवाइए मुझसे, मेरे मुंह से मत कहलवाइए.''
बता दें कि इसी साल 12 अगस्त को सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने उन्हें मंत्री न बनाए जाने को लेकर एक बयान दिया था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई बीजेपी नेताओं के बीच उन्होंने कहा था कि उनके हाथ में मंत्री बनने की रेखा ही नहीं है, यह तो सिर्फ शास्त्री जी के लिए है. वह दरअसल, उन्हीं के गांव के रमापति शास्त्री के बारे में कह रहे थे. दरअसल, बीजेपी के पूर्व सांसद रमापति शास्त्री दो बार कैबिनेट बनाए गए थे. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. वह अब तक छह बार सांसद निर्वाचित हो चुके है.
यह भी पढ़ें