मुंबई में कलाकार और कला प्रेमियों का सबसे बड़ा अड्डा माना जाता है मुंबई का काला घोड़ा फेस्टिवल जहां हर साल देशभर के सैकड़ों कलाकार अपनी कला के साथ शामिल होते हैं, कला का प्रदर्शन करते हैं और कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनते है. लेकिन अब मुंबई में एक और आर्ट फेस्टिवल की तैयारी हो रही है जिसका नाम रखा जाएगा BKC आर्ट फेस्टिवल.
मुंबई में बांद्रा का कलानगर वह जंक्शन जो स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के घर मातोश्री जहां पर अब उनके बेटे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रहते हैं उसके नाम से जाना जाता है लेकिन अब इसकी पहचान आर्ट फेस्टिवल से भी होगी. क्योंकि इसी कला नगर जंक्शन पर काला घोड़ा फेस्टिवल के तर्ज पर अब Bkc आर्ट फेस्टिवल की तैयारी हो रही है जो MMRDA की देखरेख में होगा.
एमएमआरडीए के कमिश्नर आर ए राजीव की माने तो मुंबई का बीकेसी यहां का सबसे बड़ा बिजनेस हब है दुनिया भर से लोग यहां पर आते हैं और बीकेसी की शुरुआत कला नगर जंक्शन से होती है इसलिए इसका सौंदर्य करण होना बेहद जरूरी था और यहां पर बीकेसी आर्ट फेस्टिवल के शुरुआत के साथ इस जगह की रौनक और बढ़ जाएगी साथ ही इसकी अलग पहचान बनेगी क्योंकि इस इलाके का नाम ही कलानगर है जहां पर तमाम कला प्रेमी रहते हैं ऐसे में अगर यहां पर आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत होती है और हर साल इस जगह पर कला प्रेमियों का जमावड़ा होता है तो इस कला नगर जंक्शन कि मुंबई में अलग पहचान होगी.
एमएमआरडीए कमिश्नर आर ए राजीव के मुताबिक कलानगर जंक्शन के पूरे परीक्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा यहां पर जो फ्लाई ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं उसके नीचे की जगहों को भी आर्ट फेस्टिवल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के ब्रिज को भी एक अलग तरीके से कलाकृति किया जाएगा साथ ही कला नगर जंक्शन के चारों तरफ एलिवेटर लगाए जाएंगे ताकि इस चौराहे को एक नया रूप दिया जा सके जो मुंबई वासियों और मुंबई आने वाले लोगों साथ ही कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. सूत्रों की माने तो इस बीकेसी आर्ट फेस्टिवल के प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विशेष रूप से रुचि ले रहे हैं.
हम आपको बता दें कि मुंबई के कोलाबा इलाके में हर साल होने वाला काला घोड़ा फेस्टिवल पूरे देश में मशहूर है जो कलाकार और कला प्रेमियों का एक बड़ा केंद्र माना जाता है और अब एमएमआरडीए वैसी ही संभावना है बीकेसी आर्ट फेस्टिवल में देख रहा है.